Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 08:04
मुंबई : भारत से सॉफ्टवेयर, निर्माण जैसी सेवाओं का निर्यात नवंबर 2011 में मामूली रूप से घटकर 11.28 अरब डॉलर रहा।
भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि अक्तूबर, 2011 में कुल सेवा निर्यात 11.45 अरब डॉलर रहा था। हालांकि आलोच्य माह में आयात बढ़कर 7.40 अरब डॉलर हो गया जो अक्तूबर में 6.82 अरब डॉलर था।
उल्लेखनीय है कि देश की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र की बड़ी भूमिका है और यह जीडीपी में लगभग 60 प्रतिशत योगदान करता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 13:34