Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 10:46
मुंबई : ढांचागत क्षेत्र पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा ने आज कहा कि भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परियोजना को मंजूरी के लिए जल्द ही मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा। इस परियोजना से सरकारी सेवाओं की डिलीवरी में सुधार लाने में मदद मिलेगी।
यहां एक कार्यक्रम में पित्रोदा ने कहा, ‘‘ एक जीआईएस प्रणाली के लिए काम चल रहा है. अब यह तैयार है और इसे जल्द ही मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि इस परियोजना में करीब 12,000-13,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इससे सार्वजनिक सेवाओं की प्रभावी डिलीवरी में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 10:46