Last Updated: Monday, October 29, 2012, 11:36
नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्वी तट पर तूफान सैंडी की आशंका के कारण एयर इंडिया ने कहा कि मुंबई-नेवार्क और दिल्ली-न्यूयार्क विमान की उड़ान में अनिश्चितकालीन देरी हुयी है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि तूफान की वजह से एआई 191 मुंबई-नेवार्क और एआई 101 दिल्ली-नेवार्क उड़ान में अनिश्चकालीन देरी हुयी है।
यात्रियों को सूचित कर दिया गया और ट्रांजिट पैंसेजरों के ठहरने के लिए दिल्ली में होटल की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।
चक्रवाती तूफान के आज रात अमेरिका के पूर्वी तट पर पहुंचने की उम्मीद है। अमेरिका में नार्थ कैरोलीना से न्यू इंग्लैंड और पश्चिम में ग्रेट लेक्स तक के इसकी चपेट में आने की आशंका है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयार्क, न्यूजर्सी, वर्जीनिया, मैसाचुसेट्स आदि राज्यों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 11:36