सैंडी से 20 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान

सैंडी से 20 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान

न्यूयार्क : भीषण च्रकवाती तूफान से मची तबाही के कारण 20 अरब डालर से अधिक के आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इस तूफान ने अमेरिका के पूर्वी तट को तहस नहस कर दिया और 55 लोगों की जान चली गई।

न्यूयार्क तथा न्यूजर्सी राज्य इस च्रकवात से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और वहां जीवन धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि कम से कम 20 अरब डालर से अधिक का आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान का आकलन करने वाली कैलिफोर्निया की फर्म ईक्यूईसीएटी ने कहा है कि सैंडी के कारण कुल मिलाकर 10-20 अरब डालर का आर्थिक नुकसान हुआ । इसके अलावा बीमित नुकसान 5710 अरब डालर का है।

फर्म का कहना है कि दिन बीतने के साथ आर्थिक तथा बीमाशुदा परिसम्पत्तियों का नुकसान बढ रहा है। न्यूजर्सी के पास भूस्खलन के कारण 82 लाख ग्राहक बिजली से वंचित हो गए हैं और बिजली वितरण कंपनियां आपूर्ति बहाल करने के प्रयासों में जुटी हैं। च्रकवात तूफान के कारण देश भर में 18000 उड़ानें रदद हो चुकी हैं। न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज दो दिन बंद रहने के बाद आज खुला।

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 20:53

comments powered by Disqus