सैमसंग का गैलेक्सी नोट-2 भारतीय बाजार में लांच

सैमसंग का गैलेक्सी नोट-2 भारतीय बाजार में लांच

सैमसंग का गैलेक्सी नोट-2 भारतीय बाजार में लांचहैदराबाद : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने गैलेक्सी नोट-2 लांच करने की घोषणा की। गैलेक्सी नोट-2 की कीमत 39,990 रुपए है और एक सप्ताह के भीतर यह सैमसंग के स्टोरों में उपलब्ध हो जाएगी।

कम्पनी के दक्षिण पश्चिम एशिया कारोबार के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. पार्क ने संवाददाताओं से यहां कहा कि इस उपकरण ने गैलेक्सी नोट वर्ग में अन्वेषण को एक नई ऊंचाई दी है। एंड्रायड 4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले उपकरण में 1.6 गीगा हर्ट्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 2जीबी रैम, 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोल्ड स्क्रीन भी है।

इसमें आठ मेगापिक्सल रियर कैमरा, 1.9 मेगापिक्सल सामने वाला कैमरा और हाईडिफिनिशन विडियो रिकार्डिग सुविधा मौजूद है। सैमसंग मोबाइल के उपाध्यक्ष असीम वारसी ने भारतीय बाजार के बारे में कहा कि यह एक अग्रणी बाजार है और यहां के स्मार्ट फोन बाजार में सैमसंग का 49 फीसदी प्रभुत्व है। इस अवसर पर वारसी ने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट कैमरा भी पेश किया, जो एक महीने के भीतर भारत में लांच होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 19:15

comments powered by Disqus