Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 15:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : स्मार्टफोन बाजार में पहले से ही कंपनियों के बीच गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। अब दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को बजट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। सैमसंग की इस गैलेक्सी ग्रैंड स्मार्टफोन की कीमत 21,500 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड बजट फोन कई अहम खूबियों से लैस है। इसमें 5 इंच WVGA TFT स्क्रीन लगा है। वहीं, 8 MP कैमरा और एंड्रायड 4.1 की ताकत से युक्त है। यह फोन डुअल सिम वर्जन (GT-I9082) और सिंगल सिम वर्जन (GT-I9080) से भी लैस है।
यह स्मार्टफोन 8GB के अन्य मॉडल में भी उपलब्ध है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन के मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं।
5 इंच WVGA TFT LCD (800x480) स्क्रीन
एंड्रायड 4.1.2 से लैस (जेली बीन)
1.2 GHz डुअल कोर प्रोसेसर से युक्त
8 मेगापिक्सल कैमरा और 2 मेगापिक्स फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ
8 GB आंतरिक मेमेरी, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाने की क्षमता
2,100mAh बैटरी से संचालित
3G, 2G, Wi-Fi, ब्लू टूथ, 4.0, एस व्वाइस के सपोर्ट के साथ
अन्य खूबियों में डायरेक्ट कॉल, स्मार्ट एलर्ट, पॉप अप वीडियो एंड ऑल शेयर प्ले शामिल है।
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 15:08