सैमसंग की 2013 तक भारतीय नोटबुक बाजार में 12% हिस्सेदारी पर नजर

सैमसंग की 2013 तक भारतीय नोटबुक बाजार में 12% हिस्सेदारी पर नजर

नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बनाने वाली सैमसंग ने 2013 के अंत तक भारतीय नोटबुक बाजार में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने नये विंडोज 8 से चलने वाले नये उत्पाद पेश किये जाने के बाद कंपनी ने यह लक्ष्य रखा है।

फिलहाल सैमसंग की भारतीय नोटबुक बाजार में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के चार अल्ट्राबुक तथा 30 नोटबुक हैं जो मध्यम से लेकर उच्च कीमत तक की हैं। कंपनी ने पहला टच स्क्रीन अल्ट्राबुक, टेबलेट पीसी ‘एटीआईवी स्मार्ट पीसी के साथ श्रृंखला नौ अल्ट्राबुक्स के अंतर्गत उपकरण पेश किये हैं।

सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के उपाध्यक्ष (आईटी सोल्यूशंस) जिन पार्क ने यहां संवाददाताओं से कहा, एटीआईवी स्मार्ट पीसी तथा विंडो 8 आधारित नोटबुक जैसे उपकरणों को ऐसा बनाया गया है जिससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा..हमारा भारत में नोटबुक बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है और अगले साल तक हमने 12 प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है।भारतीय नोटबुक पीसी बाजार सालाना 18 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा और 2012 में 59 लाख इकाई से बढ़कर 2014 तक 69 लाख हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 19:04

comments powered by Disqus