Last Updated: Monday, February 25, 2013, 09:49
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: तमाम कयासों और अटकलों के बीच सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 8.0 की खूबियों को लॉन्च से पहले खुलासा कर दिया। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से ठीक पहले आए इस गैजट के साथ वह ऐपल के आईपैड मिनी को सीधे टक्कर देगी। सैमसंग 7 इंच की टैबलेट्स पहले ही बाजार में ला चुकी है लेकिन एब यह माना जा रहा है कि वह टैबलेट में आईपैड मिनी को टक्कर दे सकेगा।
गैलक्सी नोट 8.0 के खास फीचर 1280x800 पिक्सल की 8 इंच स्क्रीन।
-इसमें 1.6 गीगाहर्त्ज का ए 9 क्वॉडकोर प्रोसेसर।
-इसमें बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल का है
-इसमें फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का है।
-नोट 8.0 की बैटरी 4600 मिलीएंपियर की है।
-नोट 8.0 में 16 और 32 जीबी के ऑप्शन
-मेमरी को एक्सपेंड कर सकते हैं।
First Published: Monday, February 25, 2013, 09:49