लीक हुई सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी की तस्वीर! Samsung Galaxy S4 Mini

सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी की लीक हुई तस्वीर!

सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी की लीक हुई तस्वीर!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट टि्वटर एवं अन्य वेबसाइटों पर एक लीक हुए स्मार्टफोन की चर्चा जोरों पर है। इस लीक हुए स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह सैमसंग गैलेक्सी एस-4 मिनी है।

ट्विटर के एक उपभोक्ता एरमेक कुबेनीचबेकोव ने बिना किसी स्रोत का उल्लेख किए गैलेक्सी एस-4 मिनी की तस्वीरों को पोस्ट किया है। तस्वीर में इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर जीटी- I9190 है।

बताया जाता है कि सैमसंग का अगला महत्वपूर्ण उत्पाद गैलेक्सी एस-4 मिनी है। यह गत 14 मार्च को बाजार में आए गैलेक्सी एस-4 का बड़ा संस्करण है।

चर्चा यह भी है कि एस-4 मिनी 960x540p रिजॉल्यूशन एवं 256 पीपीआई पिक्सेल डेन्सिटी के साथ 4.3 इंच के सुपरएमोल्ड डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। इसमें एंड्रायड 4.2 जेली बीन काम करेगा।

रिपोर्टों के मुताबिक मिनी एस-4 आधिकारिक रूप से इस जाल के जून अथवा जुलाई में बाजार में आएगा।

(तस्वीर सौजन्य : एरमेक कुबेनीचबेकोव )

First Published: Saturday, March 23, 2013, 19:40

comments powered by Disqus