सैमसंग ने गैलेक्सी नोट-2 बाजार में उतारा

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट-2 बाजार में उतारा


सियोल : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने एप्पल के नए `आईफोन 5` के जवाब में बुधवार को अपना `गैलेक्सी नोट 2` बाजार में उतारा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कम्पनी ने पिछले महीने स्मार्टफोन एवं टैबलेट पीसी का मिश्रण कहे जाने वाले फैबलेट `गैलेक्सी नोट 2` को बर्लिन में आयोजित `आईएफए` व्यापार प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया था और इसे सियोल स्थित मुख्यालय में बिक्री के लिए जारी किया।

`गैलेक्सी नोट 2` की खासियत बड़ी स्क्रीन, मल्टीटास्किंग, उन्नत ऑपरेटिंग सिस्टम और उच्च कोटि का हार्डवेयर है। गैलेक्सी की अन्य खासियत इसकी 5.5 इंच की `एचडी सुपर एएमओएलईडी` स्क्रीन है जो अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बड़ी है। इसमें एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण `4.1 जेली बीन` का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.6 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और `एचएसपीए प्लस` या `4जी एलटीई` कनैक्टीविटी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 15:50

comments powered by Disqus