सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी कैमरा

सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी कैमरा

सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी कैमरा नई दिल्ली : कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रचारित गैलेक्सी कैमरा शुक्रवार को भारत सहित पांच देशों में पेश किया। कंपनी इसके साथ अपने कैमरे का एक नया खंड विकसित करते हुए इसमें दमदार स्थिति बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष असीम वारसी ने संवाददाताओं को बताया कि एंड्रायड (जैली बीन) पर आधारित इस कैमरे में 3जी:4जी तथा वाईफाइ कनेक्टिविटी की सुविधा है। इसमें फोटो खींचकर, उन्हें संपादित कर ईमेल या सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए शेयर करने की सुविधा भी है।

उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का पहला ‘कनैक्टेड’ कैमरा है। इसकी शुरुआती कीमत 29,900 रपए रखी गई है।

वारसी ने कहा कि विशेषकर युवाओं में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए कंपनी इस नये उत्पाद में फोटो तथा कनेक्टिविटी पर ध्यान दे रही है। इसमें सिम लगता है। कंपनी ने एयरटेल के साथ मिलकर इसके ग्राहकों के लिए कुछ पेशकश भी की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 19:40

comments powered by Disqus