सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी मेगा, कीमत 25,100 रु. | Samsung

सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी मेगा, कीमत 25,100 रु.

सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी मेगा, कीमत 25,100 रु. चेन्नई : कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया हैंडसेट माडल सैमसंग गैलेक्सी मेगा मंगलवार को बाजार में पेश किया।

यह स्मार्टफोन दो संस्करणों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 25,100 र व 31,490 रुपए होगी।

सैमसंग मोबाइल के कंट्री हेड विनीत तनेजा ने कहा कि इस पेशकश से कंपनी की गैलेक्सी शृंखला और समृद्ध होगी।

गैलेक्सी मेगा में 4.1 एंड्रायड जेलीबीन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 18:44

comments powered by Disqus