Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 11:50

मुंबई : देश के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में कीमतों की लड़ाई शुरू करते हुए सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने अपनी गैलेक्सी शृंखला का सबसे सस्ता फोन `स्टार` शुक्रवार को बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 5,240 रुपये है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने `स्टार` को नोकिया की आशा शृंखला तथा माइक्रोमैक्स व कारबन जैसी भारतीय कंपनियों के स्मार्टफोनों के मुकाबले में उतारा है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इससे पहले गैलेक्स वाई उसका सबसे कम कीमत वाला फोन था जिसकी कीमत 5,890 रुपए थी। कंपनी का नया फोन डुअल सिम वाला है। इसमें एंड्रायड 4.1 जैली बीन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4जीबी की मैमोरी है जिसे 32 जीबी तक किया जा सकता है। सैमसंग के 15 स्मार्टफोन हैं जिनकी कीमत 5,240 रुपए से 41,500 रुपए है। साइबर मीडिया रिसर्च की एक रपट के अनुसार 2012 में भारत में 22.1 करोड़ स्मार्टफोन बिके हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 13:27