सैमसंग ने बाजार में उतारा गैलेक्सी कैमरा

सैमसंग ने बाजार में उतारा गैलेक्सी कैमरा

सैमसंग ने बाजार में उतारा गैलेक्सी कैमरासियोल : दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कम्पनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को गैलेक्सी कैमरा बाजार में उतारा। कैमरा लौंग टर्म इवोल्यूशन प्रौद्योगिकी (एलटीई) पर आधारित है, जो उपयोगकर्ता को चौथी पीढ़ी (4जी) नेटवर्क से सीधे फोटो अपलोड करने की सुविधा देती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गैलेक्सी कैमरा वाई-फाई और तीसरी पीढ़ी (3जी) तथा चौथी पीढ़ी (4जी) एलटीई नेटवर्क से जुड़े रहेंगे, जिससे उपयोगकर्ता फोटो खींचने के तुरंत बाद उसे ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर डाल सकेंगे।

कैमरे में 4.1 जेली बीन का उपयोग किया गया है, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे ताजा वर्जन है। इसमें 4.8 इंच का टच स्क्रीन का उपयोग किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 15:38

comments powered by Disqus