सैमसंग ने भारत में पेश किया 49900 रुपए का नोट-3 स्मार्टफोन

सैमसंग ने भारत में पेश किया 49900 रुपए का नोट-3 स्मार्टफोन

सैमसंग ने भारत में पेश किया 49900 रुपए का नोट-3 स्मार्टफोननई दिल्ली : सैमसंग ने आज भारतीय बाजार के लिए 49,900 रुपए के नोट3 स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की। कोरियाई मोबाइल निर्माता के इस सबसे मंहगे फोन, नोट3 में एस पेन होगा जिससे उपयोगकर्ता न सिर्फ फोन पर नोट कर सकेंगे बल्कि वे विभिन्न ऐप्लिकेशन का भी उपयोग कर सकेंगे।

फोन का वजन 168 ग्राम है और एंड्रॉयड आधारित नोट3 में 5.7 इच का स्क्रीन और 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह फोन काले, सफेद और गुलाबी रंग में उपलब्ध होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 18:42

comments powered by Disqus