Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 18:25
नई दिल्ली : कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स का भारत में गैलेक्सी स्मार्ट फोन और टैबलेट की बिक्री का आंकड़ा एक करोड़ इकाई को पार कर गया है। कंपनी ने यहां जून, 2010 में पहली बार गैलेक्सी एस पेश किया था।
सैमसंग के उपाध्यक्ष (मोबाइल) असीम वारसी ने कहा, ‘नवोन्मेष वाले उत्पादों मसलन सैमसंग गैलेक्सी एस, गैलेक्सी एस-2 और एस-3, गैलेक्सी नोट, गैलेक्सी नोट-2 और गैलेक्सी वाई ने ग्राहकों को आकर्षित किया और भारतीय बाजार में स्मार्टफोन अनुभव को आगे बढ़ाने में मदद की।’
गैलेक्सी श्रृंखला के उत्पादों में गैलेक्सी वाई (अक्तूबर, 2011 में पेश), गैलेक्सी एस-2 (मई, 2011), गैलेक्सी टैब (नवंबर, 2011), गैलेक्सी टैब 2 310 (मई, 2012) और गैलेक्सी एस-3 शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने अलग-अलग उपकरणों की बिक्री का आंकड़ा नहीं दिया है, लेकिन गैलेक्सी वाई श्रृंखला, नोट श्रृंखला और एस-3 ने कुल मिलाकर बिक्री में 50 फीसदी से अधिक का योगदान दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 18:25