सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया S4 मिनी और S4 जूम स्मार्टफोन

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया S4 मिनी और S4 जूम स्मार्टफोन

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया S4 मिनी और S4 जूम स्मार्टफोनमुंबई : सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में एस 4 श्रृंखला के दो हैंडसेट एस 4 मिनी था एस4 जूम पेश किया। इनकी कीमत क्रमश: 27,900 और 29,900 रुपये है। इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सैमसंग को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उसकी स्मार्टफोन की कुल बिक्री में गैलेक्सी एस4 की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत की होगी।

सैमसंग के निदेशक (मोबाइल कारोबार) मनु शर्मा ने कहा, भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बाद एस 4 मॉडल के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला है। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक हमारी स्मार्टफोन की बिक्री में मात्रा के हिसाब से एस 4 श्रृंखला की हिस्सेदारी 15 से 20 प्रतिशत की होगी।

कंपनी भारतीय बाजार में एस 4 एक्टिव को पेश करने के लिए स्थिति का आकलन कर रही है। एस 4 भारतीय बाजार में अप्रैल में पेश किया गया था। इसकी कीमत 37,000 रुपये है। शर्मा ने एस 4 की बिक्री के आंकड़े पर कुछ कहने से इनकार किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 17:56

comments powered by Disqus