सैमसंग ने स्टूडेंट के लिए उतारा गैलेक्सी टैब-3

सैमसंग ने स्टूडेंट के लिए उतारा गैलेक्सी टैब-3

सैमसंग ने स्टूडेंट के लिए उतारा गैलेक्सी टैब-3नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली सैमसंग ने आज अपना बहुप्रतीक्षित टैबलेट गैलेक्सी टैब-3 पेश किया जो अगले सप्ताह से बिक्री के लिए स्टोर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस टैबलेट का दो संस्करण वायस एंड डाटा और वाईफाई पेश किया है।

गैलेक्स टैब-3 (311) में 8 इंच का स्क्रीन है और यह टैबलेट नवीनतम एंड्रायड जेलीबीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर लगा है। टैबलेट में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग कर 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने गैलेक्स टैब-3 (311) की कीमत 25,725 रुपये रखी है, वहीं वाईफाई संस्करण 21,945 रुपये में उपलब्ध है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 17:16

comments powered by Disqus