Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 04:19
वाशिंगटन: समृद्ध भारतीय पयर्टकों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें लुभाने के लिए एक शासकीय आदेश जारी किया है। पर्यटन पर अमेरिका आने की चाहत रखने वाले उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लोगों के लिए ओबामा ने वीजा प्रक्रिया आसान बनाने के लिए निर्देश दिया है।
ओबामा ने विदेशी पर्यटन बढ़ाने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया है। राष्ट्रपति के आदेश से दो दिनों पहले यह पाया गया कि भारत, चीन और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जिनसे अमेरिका का पर्यटन राजस्व बढ़ रहा है।
ओबामा ने गुरुवार को इस रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, हम यह मानकर चलें कि आने वाले वर्षो में तेजी से बढ़तीं अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों जैसे चीन, भारत और ब्राजील से अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक अमेरिका आएंगे।
इस बात का उल्लेख करते हुए कि अमेरिकी पर्यटन वीजा के लिए आवेदन में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, ओबामा ने अमेरिकी सरकार की एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे पर्यटकों के लिए आसान वीजा प्रक्रिया का कार्यक्रम तैयार करें।
पर्यटन उद्योग ने वर्ष 2010 में अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2.7 प्रतिशत का योगदान देने के साथ ही 75 लाख रोजगार पैदा किया है लेकिन 9/11 के आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं और बढ़ती प्रतियोगिता के चलते अमेरिका के पर्यटन राजस्व में कमी आई है।
भारत, चीन और ब्राजील के पर्यटकों ने वर्ष 2010 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में करीब 1.5 अरब डॉलर का योगदान दिया है। भारत से अमेरिकी पर्यटन वीजा के लिए 651000 आवेदन हुए थे लेकिन अमेरिका ने केवल 272000 भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा जारी किया। भारतीय पर्यटकों की यह संख्या वर्ष 2003 से 140 फीसदी अधिक है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 09:49