Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 14:59
नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच मौजूदा शादी विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की ताबड़तोड लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 29000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गए। यह उछाल दस सप्ताह के बाद देखने को मिला।
सोने के भाव 300 रुपये की तेजी के साथ 29040 रूपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे। इससे पहले यह स्तर 13 दिसंबर को देखा गया था। जबकि चांदी के भाव सीमित कारोबार के दौरान पूर्वस्तर 57400 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बने रहे। वैश्विक बाजारो में सोना तीन माह के उच्चतम स्तर को छू गया। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर देखने को मिला।
न्यूयार्क में कल रात सोने के भाव 15.50 डालर चढकर 1775.80 डालर प्रति औंस हो गए। बाजार सूत्रों के अनुसार शेयर बाजार में उठा पटक के बीच निवेशकों ने सर्राफा बाजार में धन लगाया। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 300 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29040 रुपये और 27900 रुपये दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रूपये चढकर 23500 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
छिटपुट लिवाली के चलते चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 57400 रुपये प्रति किलो अपरिवर्तित बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन मिलने से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 30 रुपये सुधर कर 57275 रूपये प्रति किलो बंद हुए। शादी विवाह वालों की मांग बढने से चांदी सिक्का के भाव 2000 रूपये की तेजी के साथ 71000/72000 रूपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 20:29