Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 11:23
नई दिल्ली : शादी-विवाह के सीजन की मांग और वित्तीय संकट गहराने के साथ सोना स्टैंडर्ड आज 29,000 रुपए का स्तर पार कर 29,140 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। वहीं चांदी सिक्का में भी जोरदार तेजी देखने को मिली और यह 68,000 रुपए की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड में आज 200 रुपए की तेजी आई और यह 29,140 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। यूरोपीय नेता क्षेत्र के ऋण संकट का समाधान निकालने में सफल नहीं हो पा रहे हैं, इससे विदेशी बाजारों में सोने के भाव सात सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
चांदी सिक्का के भाव में आज 2,500 रुपए की जोरदार तेजी आई। चांदी सिक्का लिवाल 68,000 रुपए (प्रति सैंकड़ा) और बिकवाल 69,000 रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गया। व्यापारियों ने कहा कि शादी-विवाह के सीजन की मांग से आभूषण विनिर्माताओं की सोने की मांग बढ़ी है। इसके अलावा निवेशक शेयर बाजारों से पैसा निकालकर सोने में लगा रहे हैं।
सोना स्टैंडर्ड के भाव जहां 200 रुपए की तेजी के साथ 29,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए, वहीं सोना आभूषण भी 200 रुपए बढ़कर 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सिंगापुर में पीली धातु के दाम 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,802.93 डॉलर प्रति औंस रहे। यह 21 सितंबर के बाद इसका शीर्ष स्तर है। इसी तरह चांदी के दाम भी 0.5 फीसद की वृद्धि के साथ 35.13 प्रति औंस पर पहुंच गए।
स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी हाजिर 650 रुपए की बढ़त के साथ 58,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी के भाव 390 रुपए की तेजी के साथ 57,870 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 16:53