सोना-चांदी के दामों में उछाल जारी - Zee News हिंदी

सोना-चांदी के दामों में उछाल जारी


नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी में पुन: तेजी दर्ज की गई। सोने के भाव 195 रुपये चढकर 27,115 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 53,900 रुपये किलो बोले गए। बाजार सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख के बीच स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते सोने-चांदी में तेजी आई।


 


लंदन में सोने के भाव 37.20 डालर चढ़कर 1675.90 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 2.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 32.04 डालर प्रति औंस बंद हुए। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध, 99.5 शुद्ध के भाव 195 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27115 रुपये और 26,975 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये चढ़कर 22000 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 53,900 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 405 रुपये की तेजी के साथ 53,200 रुपये किलो बंद हुए।


(एजेंसी)


First Published: Tuesday, October 11, 2011, 18:54

comments powered by Disqus