Last Updated: Monday, October 10, 2011, 14:14
नयी दिल्लीः मजबूत वैश्विक रुख के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने चांदी में पुनः तेजी दर्ज की गयी.सोने के भाव 260 रुपये चढकर 26920 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 53500 रुपये किलो बोले गये.
बाजार सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख के बीच स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते सोने चांदी में तेजी आई.लंदन में सोने के भाव 1.4 प्रतिशत चढकर 1660.28 डालर प्रति औंस हो गये.
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 260 रुपये की तेजी के साथ क्रमशः 26920 रुपये और 26780 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव 50 रुपये चढकर 21950 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए. चांदी तैयार के भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 53500 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 530 रुपये की तेजी के साथ 52795 रुपये किलो बंद हुए.जबकि मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से 1000 रुपये की गिरावट के साथ 60000-61000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए.
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 10, 2011, 19:44