सोनी इंडिया के एमडी बने केनिचिरो हिबी

सोनी इंडिया के एमडी बने केनिचिरो हिबी

नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली जापानी कंपनी सोनी ने भारतीय परिचालन में शीर्ष स्तर पर प्रबंधन में बदलाव की आज घोषणा की। कंपनी ने केनिचिरो हिबी को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति एक जुलाई से प्रभावी होगी। निवर्तमान प्रबंध निदेशक मासारू तामागावा सोनी यूरोप के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘सोनी ने केनिचिरो हिबी को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह एक जुलाई 2012 से पदभार संभालेंगे।’’ हिबी फिलहाल सोनी के स्वतंत्र राष्ट्रकुल देशों :सीआईएस: में प्रबंध निदेशक :परिचालन: की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वह पिछले छह साल से इस पद पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 17:27

comments powered by Disqus