Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 06:59
नई दिल्ली : जापानी कंपनी सोनी ने 65 ईंच का एलईडी टीवी पेश किया है, जिसकी कीमत 3.6 लाख रुपए है। कंपनी के बयान में कहा गया है यह टेलीविजन ब्राविया सीरीज में है। एचएक्स-925 एलईडी टीवी की स्क्रीन 65 ईंच की है और यह उसकी सबसे बड़ी स्क्रीन है। इस उत्पाद के साथ स्काइपे कैमरा तथा 3डी ग्लास भी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 12:29