सोने-चांदी के दामों में तेजी थमी - Zee News हिंदी

सोने-चांदी के दामों में तेजी थमी

 

नई दिल्ली : एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच मौजूदा उच्च स्तर पर स्टाकिस्टों और आभूषण बिक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने और चांदी के भाव में तीन दिनों से जारी तेजी गुरुवार को थम गई।

 

मौजूदा उच्च स्तर पर मांग में कमी और एशियाई क्षेत्र में इनकी कीमतों में ताजा गिरावट के कारण सोने का भाव 180 रुपये की कमी के साथ 27,010 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी का भाव भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 54,100 रुपये प्रति किग्रा रह गया। एशियाई बाजार में सोने का भाव आम तौर पर घरेलू मोर्चे पर भी कीमतों के रुख को तय करते हैं। सिंगापुर के बाजारों में सोने का भाव 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,672.57 डालर प्रति औंस रह गया। इसके अतिरिक्त मौजूदा उच्च स्तर पर सुस्त स्थानीय मांग ने भी कारोबारी धारणा को मंदा कर दिया।

 

घरेलू मोर्चे पर 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 180-180 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,010 रुपये और 26,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। विगत तीन सत्रों में सोने के भाव में 530 रुपयों की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी को छिटपुट लिवाली का समर्थन मिला और इसके भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 22,050 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गए।

 

इसी प्रकार, चांदी तैयार के भाव 500 रुपये की गिरावट के साथ 54,100 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 540 रुपये की गिरावट के साथ 53,610 रुपये प्रति किग्रा रह गया। चांदी सिक्कों के भाव 2,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 62,000 रुपये और बिकवाल 63,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 13, 2011, 20:34

comments powered by Disqus