Last Updated: Monday, September 26, 2011, 08:19
अंतरराष्ट्रीय अनिश्चित्ता की मार के चलते सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है. घरेलू बाजार में सोने और चांदी में सोमवार को जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली.
एमसीएक्स पर सोना करीब 4 फीसदी टूटकर 25,679 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ गया, जबकि चांदी 9 फीसदी की रिकॉर्ड गिरावट के साथ 48,891 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई. भारी गिरावट के चलते एक समय एमसीएक्स पर कारोबार बंद कर दिया गया. सुबह के कारोबार में ईटीएफ गोल्ड भी धराशायी हुआ. लगभग सभी ईटीएफ करीब 6 फीसदी तक गिरे.
हालांकि सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोने के दाम 26,000 के नीचे आना मामूली बात नहीं है. गिरावट और भी बढ़ सकती है.
जानकारों का कहना है कि में लगातार गिरावट नहीं आ सकती, यह कुछ दिनों बाद ही बाउंस बैक करेगा. ऐसे में ग्राहकों को चाहिए कि शादियों के लिए भी शॉपिंग अभी शुरू कर दें. निफ्टी पर सोमवार सुबह के कारोबार के दौरान लगभग सभी तरह के गोल्ड ईटीएफ में भारी गिरावट देखी गई.
पिछले कई महीनों में गोल्ड ईटीएफ ने इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी थी. जानकारों का कहना है कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर जिस तरह संकट के बादल मंडरा रहे हैं और शेयरों में गिरावट जारी है.
First Published: Monday, September 26, 2011, 14:42