Last Updated: Friday, August 24, 2012, 00:01
.jpg)
नई दिल्ली : दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को स्टाकिस्टों की लिवाली बढने से सोने का भाव 31,000 रुपये के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंचा। विदेशों में तेजी के बीच स्टाकिस्टों और निवेशकों की लिवाली के चलते बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी रही।
सोने के भाव 290 रुपये की तेजी के साथ 31,1035 रुपये प्रति दस ग्राम एतिहासिक ऊंचाई को छू गए। इससे पहले 19 जून को 30750 रुपये रिकार्ड भाव रहा था। चांदी के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 57000 रुपये किलो और चांदी सिक्का 3000 रुपये चढकर 72000 से 73000 रूपये प्रति सैंकडा हो गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेंडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए वह और प्रोत्साहन पैंकज की घोषणा कर सकता है। इससे वैश्विक बाजार में सोना 16 सप्ताह के उच्चस्तर को छू गया।
सिंगापुर में सोने के भाव लगातार सातवें दिन 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1665.31 डालर और चांदी के भाव 2.5 प्रतिशत चढकर 30.57 डालर प्रति औंस हो गए। स्थनीय बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 290 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31035 रुपये और 30835 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपये चढकर 24,650 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार 1,000 रुपये की तेजी के साथ 57,000रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1215 रुपये चढ़कर 56,570 रुपये किलो पर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 00:01