Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 22:07
नई दिल्ली : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने आज कहा कि सोने पर शुल्क बढाने से दीर्घकालिक स्तर पर इसकी तस्करी को बल मिलेगा।
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने एक बयान में कहा है, कोई शक नहीं कि सोने के आयात शुल्क में बढोतरी से फौरी तौर पर इसकी मांग पर नियंत्रण होगा। लेकिन दीर्घकालिक परिदृश्य में यह गैर-उत्पादक है क्योंकि इससे सोने की तस्करी को बल मिलेगा। सरकार ने आज सोने, चांदी तथा प्लैटिनम के लिए सीमा शुल्क को बढाकर 10 प्रतिशत कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:07