सोने में उछाल, रिकार्ड स्तर के करीब पहुंचा

सोने में उछाल, रिकार्ड स्तर के करीब पहुंचा


नई दिल्ली : शादी ब्याज के सीजन से पहले स्टाकिस्टों की लिवाली से बुधवार को सोने में 235 रुपये का उछाल आया है और यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब यानी 30,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह सोने के रिकार्ड स्तर से मात्र 5 रुपये कम है। इससे पहले 19 जून को सोने रिकार्ड स्तर 30,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वहीं मुंबई सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 180 रुपये की बढ़त दर्ज हुई और यह 30,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कोलकाता में इस बहुमूल्य धातु का दाम 240 रुपये की तेजी के साथ 30,725 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चेन्नई में यह 85 रुपये की बढ़त के साथ 30,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोने के दाम में आज आई तेजी से शादी ब्याज के सीजन में इसकी मांग और प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि अगस्त में सोने की मांग 50 फीसद घटकर 30 से 35 टन रहने का अनुमान है। विश्लेसषकों का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी की वजह वैश्विक बाजार हैं। यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा क्षेत्र के ऋण संकट को दूर करने के लिए कदमों की उम्मीद में वहां सोने में तेजी दर्ज हुई।

विश्लेषकों ने कहा कि अब निवेशकों ने शेयरों से पैसा निकालकर सोने में लगाना शुरू कर दिया है। रुपये के मूल्य में गिरावट से भी आयातित सोने की लागत बढ़ रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने हाल में अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 2012 में देश में सोने की मांग घटकर 650 से 750 टन रह जाएगी, जो 2011 में 933 टन रही थी। लंदन में आज सोना 5.70 डालर की बढ़ोतरी के साथ 1,644.30 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 7 मई के बाद इसका शीर्ष स्तर है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 00:13

comments powered by Disqus