सोने में दो माह की सबसे बड़ी गिरावट - Zee News हिंदी

सोने में दो माह की सबसे बड़ी गिरावट


नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई और यह 800 रुपये टूटकर 28,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।


 


बाजार सूत्रों का कहना है कि यूरो क्षेत्र ऋण संकट के कारण विदेशी बाजारों में सोना 1,600 डालर प्रति औंस से नीचे चला गया। इसके अलावा डालर की मजबूती ने भी निवेशकों को हतोत्साहित किया। बाकी कसर घरेलू बाजार में शादी विवाह सीजन की मांग में गिरावट ने पूरी कर दी।


 


इसी तरह औद्योगिक इकाइयों तथा चांदी सिक्का विनिर्माताओं की मांग में गिरावट के कारण चांदी के भाव 3,200 रुपये लुढ़कर 52,600 रुपये प्रति किलो रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयार्क में कल सोना 54.40 डालर टूटकर 1,576.50 डालर प्रति औंस तथा चांदी 6.10 प्रतिशत टूटकर 28.96 डालर प्रति औंस बंद हुई। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 800 रुपये की गिरावट के साथ कमश: 28,140 रुपये व 28,000 रु प्रति दस ग्राम बंद हुए।


 


गिन्नी के भाव भी 100 रुपये टूटकर 23,200 रु प्रति आठ ग्राम बोले गए। चांदी तैयार के भाव 3,200 रुपये गिरकर 52,600 रु और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1500 रु की गिरावट के साथ 53,200 रु प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 300 रुपये लुढ़ककर 59,000/60,000 रु प्रति सैकडा बंद हुए।


(एजेंसी)


First Published: Thursday, December 15, 2011, 17:00

comments powered by Disqus