सोने में साल की दूसरी सबसे बड़ी तेजी - Zee News हिंदी

सोने में साल की दूसरी सबसे बड़ी तेजी



नई दिल्ली : वैश्विक मजबूती के बीच स्टाकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की ताबड़तोड़ लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 1025 रुपये की तेजी के साथ 28990 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए।
सोने में 2011 में किसी एक कारोबारी सत्र में यह दूसरी सबसे बड़ी तेजी है। 19 अगस्त को सोना 1310 रुपये मजबूत हुआ था । चांदी में भी 750 रु. किलो की तेजी दर्ज की गई।

 

बाजार सूत्रों के अनुसार तेल और मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने सर्राफा में निवेश किया। वैश्विक तेजी के बीच सिंगापुर में सोने के भाव 0.8 प्रतिशत चढ़कर 1628.30 डालर प्रति औंस हो गए। जो 14 दिसंबर के बाद उच्च स्तर है। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 1025 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28 990 रुपये और 28,840  रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपये चढ़कर 23,300 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

 

चांदी तैयार के भाव 750 रुपये की तेजी के साथ 53,000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 780 रुपये चढ़कर 53630 रुपये प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 3000 रुपये की तेजी के साथ 60,000 /61,000 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुए।

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 20:44

comments powered by Disqus