Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 17:38
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनल के स्नातक इंजीनियरों तथा कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारियों की एक एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की है।
आल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर्स एंड टेलीकाम आफिसर्स एसोसिएशन (एआईजीईटीओए) के महासचिव आर पी साहू ने कहा, ‘हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो सभी 2000 में बीएसएनएल के गठन के बाद से सीधे भर्ती किए गए स्नातक इंजीनियर सोमवार से विरोध प्रदर्शन करेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। हमें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है तथा बुनियादी अधिकारों से महरूम किया जा रहा है।’
साहू ने दावा किया कि एसोसिएशन के 12,000 सदस्य हैं जिसमें दूरसंचार इंजीनियर तथा एकाउंट अधिकारी शामिल हैं। एसोसिएशन ने मूल वेतन, सेवानिवृत्ति लाभ, पदोन्निति, तबादले में भेदभाव तथा एसोसिएशन के लिये औपचारिक मंच समेत कुल छह मांग रखी है। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर के उपाध्याय ने कहा कि कर्मचारियों की सभी वाजिब मांग पर कार्रवाई की जारी है।
उन्होंने कहा, ‘बीएसएनएल कड़ी प्रतिस्पर्धा में काम करी है। इसके सांलक कंपनी में औद्योगिक शांति तथा सौहार्द के लिये सभी संभव कदम उठा रहे है।’ हमने उनसे अवैध हड़ताल से बाज आने की अपील की है क्योंकि इससे बीएसएनएल को नुकसान होगा और साथ ही इसका हड़ताली कर्मचारियों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 17:38