सौर ऊर्जा में गूगल का 9.4 करोड़ डॉलर का निवेश - Zee News हिंदी

सौर ऊर्जा में गूगल का 9.4 करोड़ डॉलर का निवेश

ह्यूस्टन (अमेरिका) : ऑनलाइन सर्च और विज्ञापन क्षेत्र की कंपनी गूगल ने कैलिफोर्निया के पास साकरैमेंटो में चार सौर ऊर्जा फार्मों में 9.4 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। गूगल ने यह निवेश कोहलबर्ग क्राविस रॉबर्ट्स एंड कंपनी के साथ भागीदारी में किया है। इसके साथ ही स्वच्छ उर्जा पोर्टफोलियो में कंपनी का निवेश एक अरब डॉलर हो गया है।

 

गूगल ने अपने ग्रीन ब्लॉग पर कहा है कि वह इन परियोजनाओं पर 9.4 करोड़ डॉलर खर्च करेगी। इन कंपनियों
को सनट्रैप एनर्जी आरई से इक्विटी भी मिलेगी। यह केकेआर द्वारा अमेरिका की सौर ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश के लिए गठित उपक्रम है। इन परियोजनाओं से अमेरिका में औसतन 13,000 घरों को बिजली मिलेगी।

 

गूगल ने कहा है कि तीन परियोजनाओं से उत्पादित बिजली के लिए 20 साल का अनुबंध हो गया है। चार में से
तीन परियोजनाओं का निर्माण अगले साल के शुरू में पूरा हो जाएगा। चौथी परियोजना का निर्माण अगले साल की बाद में पूरा होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 12:33

comments powered by Disqus