Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 04:39
वाशिंगटन: इंटरनेट कम्पनी याहू ने ऑनलाइन भुगतान सेवा पेपैल के पूर्व अध्यक्ष स्कॉट थॉम्पसन को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) घोषित किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बुधवार को हुई इस घोषणा के साथ ही कम्पनी की चार महीने से चल रही नए सीईओ की खोज समाप्त हो गई है। बीते चार महीने से कम्पनी को इस पद के लिए सही व्यक्ति की तलाश थी।
याहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि थॉम्पसन नौ जनवरी को अपना कार्यभार सम्भालेंगे। तब वह कम्पनी के निदेशकों के बोर्ड में भी औपचारिक तौर पर शामिल होंगे।
कम्पनी ने पूर्व सीईओ कैरोल ब्राट्ज को छह सितम्बर, 2011 को उनके पद से हटा दिया था। ब्राट्ज ने याहू के सह-संस्थापक जेरी यंग के स्थान पर जनवरी 2009 में यह पद हासिल किया था। उस वक्त कम्पनी को गूगल से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 10:09