Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 15:33

नई दिल्ली: धातु कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी स्टरलाइट इंडस्ट्रीज को मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 1,925 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ कमाया जो पिछले साल की इसी तिमाही से 51 फीसद अधिक रहा है।
अनिल अग्रवाल प्रवर्तित कंपनी को इससे पिछले साल 2011-12 की इसी तिमाही में 1,277 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
जनवरी-मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री भी 17 फीसद से अधिक बढ़कर 12,609 करोड़ रपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10,757 करोड़ रपये रही थी।
मार्च 2013 में समाप्त वित्तवर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 26 फीसद बढ़कर 6,060 करोड़ रपये पर पहुंच गया, जबकि उसकी कुल आय भी 10 फीसद बढ़कर 44,922 करोड़ रपये पर पहुंच गयी। कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि वित्तवर्ष 2012-13 में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 15:33