स्टिगलिट्ज ने खाद्य विधेयक को सराहा - Zee News हिंदी

स्टिगलिट्ज ने खाद्य विधेयक को सराहा

कोलकाता : नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री जोसेफ स्टिगलिट्ज ने ‘भोजन का अधिकार’ योजना की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल पर अमेरिका में तो अभी बात ही नहीं हो रही।

 

भारत के ‘भोजन का अधिकार’ प्रस्ताव पर स्टिगलिट्ज ने कहा, ‘इस तरह की बहस तो अभी अमेरिका में शुरू भी नहीं हुई है।’ उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक संसद में विचाराधीन है। इसके तहत देश की 63.5 प्रतिशत जनता को सब्सिडी दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना कानूनी बाध्यता हो जाएगी।

 

इसके साथ ही उन्होंने भारत को आगाह किया कि वह अपने संसाधनों को आर्थिक संकट के असर को कम करने में जाया नहीं करे।

First Published: Friday, January 13, 2012, 15:44

comments powered by Disqus