Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 20:59
नई दिल्ली : आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीबीआई की अब उप आयकर आयुक्त योगेन्द्र मित्तल का स्टाक गुरू के प्रवर्तक उल्हास खरे के साथ आमना-सामना कराने की योजना है। उल्हास फिलहाल जांच एजेंसी की हिरासत में है। खरे के आरोप के बाद सीबीआई ने तलाशी ली थी। उसने कहा है कि आयकर अधिकारी उसके रेवारी स्थित आवास से 40 करोड़ रुपये लेकर चला गया। इसके अलावा उसने अपनी कंपनी के खिलाफ मामले को हल्का करने के लिये 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की बात कही है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार हालांकि एजेंसी ने तलाशी तथा सभी दस्तावेज देखने के बाद 2 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति का पता लगाया। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी जल्दी ही मित्तल के संबंधियों के खातों तथा संपत्ति का ब्योरा खंगालेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कुछ संपत्ति उनके नाम पर तो नहीं ली गयी।
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने आरोप के सिलसिले मित्तल से आज यहां उसके आवास पर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मित्तल ने स्टाक गुरू घोटाला के मुख्य आरोपी से रिश्वत लेने की बात से इनकार किया। उनका कहना है कि मामले को साफ करने के लिये मित्तल और खरे को आमने-सामने कराया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 20:59