Last Updated: Friday, April 6, 2012, 06:16
औरंगाबाद : बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट नांदेड़ से औरंगाबाद, मुंबई, नयी दिल्ली और तिरुवनंतपुरम के लिए 19 अप्रैल से सेवाएं शुरू करेगी।
कंपनी के सीईओ नील रेमंड मिल्स ने कहा कि स्पाइसजेट मध्य महाराष्ट्र में पवित्र शहर नांदेड़ से चार स्थानों के लिए बजट विमानन सेवाओं की पेशकश करेगी।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर से श्रद्धालु नांदेड़ स्थित सचखंड गुरुद्वारा आते हैं और एयर कनेक्टिविटी से मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए आने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।
First Published: Friday, April 6, 2012, 11:52