स्पाइसजेट की लखनऊ-शारजाह सेवा 11 मार्च से

स्पाइसजेट की लखनऊ-शारजाह सेवा 11 मार्च से

स्पाइसजेट की लखनऊ-शारजाह सेवा 11 मार्च सेलखनऊ : विमानन कम्पनी स्पाइसजेट ने अगले महीने से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी से शारजाह की उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। लखनऊ-शारजाह सेवा 11 मार्च से और वाराणसी-शारजाह सेवा 7 मार्च से शुरू होगी।

कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मिल्स ने कहा कि लखनऊ से शारजाह के लिए हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तथा शारजाह से लखनऊ के लिए हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ानें होंगी। आमंत्रण किराया अभी 8,999 रुपये रखा गया है। मिल्स ने कहा कि कम्पनी दिल्ली और शारजाह के बीच भी सेवा शुरू करना चाहती है। उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग मंगलवार से शुरू हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 14:30

comments powered by Disqus