स्पाइसजेट के 97.46 लाख गिरवी शेयर छुड़ाए गए

स्पाइसजेट के 97.46 लाख गिरवी शेयर छुड़ाए गए

मुंबई : किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली स्पाइस जेट के एक प्रवर्तक काल एयरवेज ने गिरवी रखे 97.46 लाख से अधिक शेयरों को छुड़ा लिया है।

दिसंबर तिमाही की स्थिति के अनुसार काल एयरवेज के पास 15.65 करोड़ शेयर हैं और उसकी स्पाइसजेट में 32.32 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

स्पाइसजेट ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि काल एयरवेज ने गिरवी रखे 97.46 लाख इक्विटी शेयर छुड़ा लिया है।

स्पाइसजेट रोजाना 300 उड़ानों का परिचालन करती है। कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपए रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 16:15

comments powered by Disqus