Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 22:57

मुम्बई : निजी क्षेत्र की विमानन कम्पनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को हिस्सेदारी बिक्री की खबर को गलत बताया। कम्पनी के बारे में खबर थी कि मध्यपूर्व की विमानन कम्पनी, कतर एयरवेज उसमें हिस्सेदारी खरीदना चाह रही है। इसके कारण बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कम्पनी के शेयरों में लगभग पांच फीसदी तेजी देखी गई और ये 4.09 फीसदी तेजी के साथ 45.85 रुपये पर बंद हुए।
किफायती विमानन सेवा देने वाली कम्पनी ने बीएसई को भेज गए बयान में कहा है, "सरकार द्वारा विदेशी विमानन कम्पनियों को घरेलू विमानन कम्पनियों में निवेश की अनुमति देने के बाद हालांकि कुछ निवेशकों ने रुचि दिखाई है, लेकिन किसी भी पक्ष को हिस्सेदारी बेचने की खबर की पुष्टि करने या इंकार करने का अभी समय नहीं आया है।"
घरेलू विमानन कम्पनियों में विदेशी विमानन कम्पनियों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दिए जाने के बाद पिछले कई महीने से हिस्सेदारी बिक्री की बातें कही जा रही है।
ब्रोकिंग कम्पनी, एंजल ब्रोकिंग के उड्डयन विश्लेषक शरण लीलाने ने आईएएनएस से कहा कि भारतीय यात्री विमानन कम्पनियों में स्पाइसजेट पसंदीदा कम्पनियों में से एक है, जो एफडीआई को आकर्षित कर सकती है।
सरकार ने 17 सितम्बर 2012 को निजी घरेलू विमानन कम्पनियों में विदेशी विमानन कम्पनियों के अधिकतम 49 फीसदी एफडीआई की अनुमति दे दी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 22:56