Last Updated: Monday, January 21, 2013, 16:34

मुंबई: किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली स्पाइस जेट का शुद्ध लाभ दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपये रहा। अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान तथा ईंधन पर अपेक्षाकृत कम व्यय से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
चेन्नई की इस विमानन कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में 39.26 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
स्पाइस जेट ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर 2012 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 37 प्रतिशत बढ़कर 1,603 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,173 करोड़ रुपये थी।
उड़ानों के बेहतर परिचालन तथा ईंधन पर अपेक्षाकृत पर कम व्यय से कंपनी को मुनाफा हुआ है। आलोच्य तिमाही में कंपनी का ईंधन पर कुल व्यय उसकी आय का 45 प्रतिशत रहा जबकि पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में यह 50 प्रतिशत रहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 16:34