स्पाइसजेट प्रवर्तकों की हिस्सेदारी नहीं बेचेगी: सन

स्पाइसजेट प्रवर्तकों की हिस्सेदारी नहीं बेचेगी: सन

स्पाइसजेट प्रवर्तकों की हिस्सेदारी नहीं बेचेगी: सननई दिल्ली: सन समूह ने बुधवार को कहा कि उसकी विमानन कंपनी स्पाइसजेट को विस्तार के लिए धन की जरूरत है पर इसके प्रवर्तकों की हिस्सेदारी बेचने की योजना नहीं है।

कंपनी धन के लिए मौजूदा शेयरधारकों के अतिरिक्त शेयर पूंजी के योगदान व ऋण लेकर अपनी योजना को पूरा करने के विकल्पों पर विचार कर रही है।

सन समूह के प्रमुख कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी मारन ने स्पाइसजे की प्रवर्तक इकाइयों में से एक से इस्तीफा दे दिया है जिससे विमानन कंपनी में मारन परिवार की बहुलांश हिस्सेदारी की संभावित बिक्री के संबंध में अटकल लगाई जा रही है।

समूह ने हालांकि स्पाइसेज में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी बेचने की योजना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह अपने बेड़े के विस्तार की योजना के लिए धन जुटाने के संबंध में अन्य विकल्पों पर विचार कर सकती है।

सन समूह के मुख्य वित्त अधिकारी एस एल नारायणन ने बताया कि हमें बेड़े के विस्तार के लिए निश्चित तौर पर धन की जरूरत है और जब भी कोई आकर्षक मौका (आंशिक हिस्सेदारी बिक्री के लिए) होगा हम निश्चित तौर इस पर विचार करेंगे लेकिन अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

धन के उपलब्ध विकल्पों के बारे में पूछने पर नारायणन ने कहा कि वह ऋण, लीज फिनांस और मौजूदा शेयरधारकों से धन जुटाने आदि के विकल्प अपनाए जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 15:07

comments powered by Disqus