Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 22:29
नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए 10 जुलाई तक नीलामीकर्ता का नाम तय करेगा जो 22 दूरसंचार सेवा क्षेत्रों में स्पेक्ट्रम की इलेक्ट्रानिक नीलामी (ई-नीलामी) कराएगा। पहले तय कार्यक्रम मुकाबले इसमें एक पखवाड़े का विलंब है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कि दूरसंचार विभाग को उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुकाबले 31 अगस्त तक स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। नीलामीकर्ता के चयन के लिए नयी तिथि के साथ नीलामी पूरी करने के लिए विभाग के पास केवल डेढ़ महीना रह जाएगा।
स्पेक्ट्रम की नीलामी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज, युनिनॉर और वीडियोकॉन जैसी कंपनियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिनके लाइसेंस उच्चतम न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिए गए। हालांकि, ये कंपनियां नयी अनुमति के साथ अपनी सेवाएं जारी रखने की संभावना तलाश रही हैं।
उच्चतम न्यायालय ने इन कंपनियों को 7 सितंबर तक परिचालन करने की अनुमति दी है जिसके बाद इनके लिए नीलामी प्रक्रिया के जरिए स्पेक्ट्रम हासिल करना अनिवार्य है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 22:29