Last Updated: Monday, June 18, 2012, 20:22

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अगुवाई वाले दूरसंचार पर अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक 21 जून को होगी, जिसमें स्पेक्ट्रम का आधार मूल्य तय किया जाएगा। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक सूत्र ने बताया, अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक 21 जून की शाम को होगी। पहले यह बैठक 20 जून को होनी थी।
इस बैठक को दूरसंचार क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बैठक में मंत्री समूह कंपनियों द्वारा आगे उठाए जाने वाले कदमों का रुख तय करेगा।
स्पेक्ट्रम मूल्य के मुद्दे को इसी महीने सुलझाया जाना जरूरी है जिससे उच्चतम न्यायालय की 31 अगस्त तक स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी करने की समयसीमा का अनुपालन किया जा सके।
इसके साथ ही मुखर्जी 23 जून को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वदेश लौटने के बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। ऐसे में इससे पहले वह वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 20:22