Last Updated: Monday, July 30, 2012, 23:40
नई दिल्ली : स्पेक्ट्रम की नीलामी कराने के लिए तीन कंपनियों ने बोलियां जमा कराई हैं। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि टाइम्स इंटरनेट, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) तथा कर्नाटक इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लि. ने इसके लिए बोली जमा कराई है। बोली पूर्व के सम्मेलन में 8-9 कंपनियां शामिल हुई थीं।
नीलामी कराने वाली कंपनी के चयन के लिए तकनीकी बोली मंगलवार को खोली जाएगी। पात्र बोलीदाता कंपनियों को 2 और 3 अगस्त को प्रस्तुतीकरण देना होगा।
नीलामी के लिए चुनी गई कंपनी की घोषणा 6 अगस्त को की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 23:40