Last Updated: Friday, August 3, 2012, 09:33

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य और शुल्क के उपयोग पर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार स्पेक्ट्रम की नीलामी होनी है। यानी स्पेक्ट्रम की बेस कीमत पर फैसला होने के बाद कंपनियां नए सिरे से आवेदन कर सकेंगी।
दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल शुक्रवार को अपनी बैठक में स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य और उपयोग शुल्क पर चर्चा करेगा। मंत्रिमंडल की बैठक एक दिन पहले होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से यह नहीं हो सकी। गौर हो कि स्पेडक्ट्रम की बेस कीमतों को लेकर कंपनियां काफी दिनों से प्रतीक्षा कर रही हैं, ताकि वे नए सिरे से इस प्रक्रिया में भाग ले सकें।
First Published: Friday, August 3, 2012, 09:33