Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 14:17

नई दिल्ली : सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए सर्वोच्च न्यायालय से और समय मांगेगी। दूरसंचार पर अधिकार प्राप्त मंत्री समूह (ईजीओएम) की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी की जानी है।
ईजीओएम की बैठक के बाद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, नीलामी कराने वाले कंपनी ने हमें इसका कार्यक्रम दे दिया है। हम सर्वोच्च न्यायालय से संपर्क कर अभी तक सरकार द्वारा की गई प्रक्रिया के तथ्य रखेंगे।
उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम की नीलामी 31 अगस्त तक कराना संभव नहीं है।
उच्चतम न्यायालय ने इसी साल 2 फरवरी को पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल में दिए गए 2जी मोबाइल सेवाओं के 122 लाइसेंस रद्द कर दिए थे। शीर्ष अदालत ने सरकार को खाली हुए स्पेक्ट्रम की नीलामी 31 अगस्त तक संपन्न करने का निर्देश दिया था।
साथ ही अदालत ने रद्द लाइसेंसों की वैधता अवधि सात सितंबर तक बढ़ा दी थी।
सिस्तेमा श्याम, यूनिनॉर तथा वीडियोकॉन जैसी कंपनियों के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी काफी महत्वपूर्ण है। उनके लिए अपने परिचालन को जारी रखने के लिए स्पेक्ट्रम हासिल करना जरूरी है।
सिब्बल ने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के समक्ष अंतरिम आवेदन करेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 14:17