स्पेक्ट्रम नीलामी: कंपनियों ने किया 1,700 करोड़ रुपए का भुगतान

स्पेक्ट्रम नीलामी: कंपनियों ने किया 1,700 करोड़ रुपए का भुगतान

स्पेक्ट्रम नीलामी:  कंपनियों ने किया 1,700 करोड़ रुपए का भुगताननई दिल्ली : हाल में संपन्न 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली कंपनियों ने सरकार को 1,706.92 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। यह सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम नीलामी से 40,000 करोड़ रुपए हासिल करने के लक्ष्य का नाममात्र ही है।

सरकार राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी से राशि पर काफी हद तक निर्भर कर रही है। हाल में संपन्न नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली कंपनियों को बाद में भुगतान का विकल्प दिया गया है। इसके तहत उन्हें शुरू में 33 फीसद भुगतान करना होगा और उसके दो साल बाद शेष राशि की अदायगी समान किस्तों में अदा करनी होगी।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि टेलीनॉर प्रवर्तित टेलीविंग्स कम्युनिकेशंस ने 1,326.03 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। उसे 4,018.28 करोड़ रुपए का भुगतान करना है। वोडाफोन ने 1,127.94 करोड़ रुपए में से 372.22 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। भारती एयरटेल ने समूची 8.67 करोड़ रुपए की राशि अदा कर दी है।

वीडियोकॉन और आइडिया सेल्युलर को क्रमश: 733.08 करोड़ रुपए और 670.33 करोड़ रुपए का भुगतान करना है। इन कंपनियों ने इस राशि को इस साल फरवरी में उच्चतम न्यायालय द्वारा रद्द किए गए लाइसेंसों के शुल्क से समायोजित किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 16:32

comments powered by Disqus